Chhattisgarh
    May 16, 2024

    थाना टिकरापरा रायपुर के अपराध क्रमांक 388/24 धारा 454, 380 भादवि के अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर चोरी गए मशरूका के साथ आरोपी विजय यादव उर्फ वेदप्रकाश यादव को किया गया गिरफ्तार।प्रकरण में चोरी गए ईस्तेमाली सोने चांदी के ज्वेलरी किमती 2,50,000/रु को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।विवरण- दिनांक 13.05.2024 को प्रार्थी दोमेन्द्र कुमार सिन्हा पिता धनरेश कुमार सिन्हा उम्र 30 साल साकिन झंडा चैक वर्मा किराना स्टोर्स के पास संजय नगर रायपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी अपने ड्यूटी चला गया और उनकी पत्नि एवं बच्चे अपने मायके चले गये थे रात करीबन 08ः00 बजे ड्यूटी से वापस घर आया तो देखा की उपर के कमरे का आलमारी का लाॅकर खुला हुआ था उसमें रखे सोने चांदी के ज्वेलरी कीमती 2,50,000/रु को कोई व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 388/24 धारा 454, 380 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत किया गया।प्रकरण को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और चोरी गए वाहन एवं अज्ञात आरोपी का पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी गए सोने चांदी के ज्वेलरी को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे द्वारा थाना से पृथक से टीम तैयार कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मशरूका का पता तलाश कर शीघ्र ही अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने एवं चोरी गए मशरूका को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।

    Chhattisgarh
    May 16, 2024

    छत्तीसगढ़ : कोरबा के जंगल में तेंदुआ का शिकार, नाखून, दांत समेत कई अंग गायब, एक्सपर्ट टीम जांच में जुटी

    कोरबा जिले के कटघोरा वन वनमंडल अंतर्गत पाली उप वन मंडल के चैतमा रेंज में…
    Chhattisgarh
    May 16, 2024

    सीएसईबी प्लांट में हुए चोरी के मामले मैं दर्री पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार।

    आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए स्क्रैप को पुलिस ने किया जप्त ‌ प्रार्थी…
    Chhattisgarh
    May 13, 2024

    छेडखानी का आरेापी पुलिस के गिरफ्त में इंस्टाग्राम में पीडिता का अश्लील विडियों बनाकर किया था वायरल घटना थाना कुण्डा क्षेत्राअंतर्गत ग्राम का है पीडीता एवं आरोपी पूर्व से परिचित थे पीडिता से आरोपी प्रेम करता था तथा शादी का प्रस्ताव रखा था और पीडिता द्वारा स्वयं का शादी कही और हो जाना बताने से आरोपी पीडिता के साथ छेडखानी कर अश्लील विडियों बनाकर अपने मोबाईल में रखा था घटना के बारे में पीडिता ने घर वालों को बताया तो पीडिता के परिजन ने आरोपी बीर सिंह गेदलें को समझाईश दिया कि पीडिता से कोई सम्पर्क नही रखे तथा न ही मोबाईल में बात करे तो आरोपी गुस्से में आकर अपने मोबाईल से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लडकी के होने वाले पति के इंस्टाग्राम आईडी में पीडिता के साथ छेडखानी कर अश्लील हरकत करते हुये अपने मोबाईल से बनाये अश्लील विडियों भेज दिया तथा पीडिता को धमकी दिया किसी को बताने या पुलिस को बताने पर जान से मार देने की धमकी दिया पीडिता को बेईज्जती करने की नियत से आरोपी बीर सिंह गंदले ने इंस्टाग्राम में पीडिता के साथ अश्लील हरकत करते हुये विडियों वायरल कर दिया जिस पर पीड़िता के रिपोर्ट पर दिनांक 31032024को थाना कुण्डा में अपराध क्रमांक 64/24 धारा 534,506,बी,509ख भादवि 67,67 ए सूचना प्रोद्यागिकी अधिनियम 2000 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था आरोपी बिरू कुमार ऊर्फ बीर बांधी पिता सदाराम बांधी उम्र 27 साल साकिन नवागांव गजरी थाना कुण्डा जिला कबीरधाम

    Chhattisgarh
    May 13, 2024

    ● कोतरारोड़ पुलिस ने डीजल और मोबाइल लूटपाट मामले के 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार….

    ● आरोपियों ने ड्रमों में डीजल भर कर ले जा रहे हैं दो व्यक्तियों से…
    Chhattisgarh
    May 11, 2024

    शहर में खुलेआम हो रहा अमानक बर्फ का कारोबार, गन्ना रस, जूस व बर्फ गोले में हो रहा इस्तेमाल

    शहर में खुलेआम हो रहा अमानक बर्फ का कारोबार, गन्ना रस, जूस व बर्फ गोले…
    Chhattisgarh
    May 11, 2024

     अशोक जुनेजा (भा.पु.से.) पुलिस महानिदेशक छ.ग. के द्वारा टेकमेटा-काकुर में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल जवानों से मुलाकात कर किया गया उत्साहवर्धन। अभियान में शामिल जवानों को उनके योगदान के आधार पर पदोन्नति एवं उचित ईनाम से पुरस्कृत किया जायेगा। अभियान में शामिल महिला कमाण्डों को उनकी वीरता के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया भविष्य में अधिक सतर्कता एवं रणनीतिक तरीके से नक्सल विरोधी अभियान संचालित करने का दिया गया दिशा-निर्देश। दिनांक 30.04.2024 को थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्रास टेकमेटा-काकुर के बीच जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जिसमें शीर्ष नेतृत्व समेत 10 हार्डकोर वर्दीधारी माओवादियों का शव व एके-47, इंसास, 315 बोर, 12बोर, भरमार एवं विस्फोटक सामग्री सहित भारी मात्रा में नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री प्राप्त करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली थी जो अब तक नारायणपुर जिले का सबसे बड़ा सफल नक्सल विरोधी अभियान रहा है। इसी परिपेक्ष्य में आज दिनांक 10.05.2024 को जिला नारायणपुर डीआरजी ग्रेट हॉल में पहुंचकर पुलिस महानिदेशक महोदय छ.ग. अशोक जुनेजा (भा.पु.से.) के द्वारा थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 30.04.2024 को ग्राम टेकमेटा-काकुर के जंगल में हुई पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में प्राप्त बड़ी सफलता के फलस्वरूप अभियान में शामिल रहे डीआरजी एवं बस्तर फॉईटर के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही जवानों को आश्वस्त कराया की उन्होंने जिस अदम्य साहस व बहादूरी से माओवादियों से लड़ाई की है उनके द्वारा दिये गये योगदान एवं वीरता के लिए क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान किया जाएगा। साथ ही पुलिस महानिदेशक द्वारा नक्सल विरोधी अभियान में शामिल रहे अधिकारी/जवानों को नगद पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया एवं नक्सल विरोधी अभियान में शामिल महिला कमाण्डों को उनकी वीरता के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया। भविष्य में अधिक सतर्कता एवं रणनीतिक तरीके से नक्सल विरोधी अभियान संचालित करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया है। इस दौरान विवेकानन्द सिन्हा (भा.पु.से.) अति. पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑप्स./एस.आई.बी., आर. एन. दास (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक एस.आई.बी.,संजीव रैना महानिरीक्षक आईटीबीपी, के.एल. ध्रुव (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज, युद्धवीर सिंह उप महानिरीक्षक आईटीबीपी कोण्डागांव, प्रभात कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, शैलेन्द्र जोशी, सेनानी, 45वीं वाहिनी आईटीबीपी नारायणपुर, अमित भाटी, सेनानी, 53वीं वाहिनी आईटीबीपी नारायणपुर, श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर एवं जिले के राजपत्रित अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/ जवान उपस्थित रहें।

    –00–
    Chhattisgarh
    May 11, 2024

    रायपुर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने पर बारह पुलिस अधिकारी कर्मचारी बने माह अप्रैल 2024 हेतु कॉप ऑफ द मंथ

    निरीक्षक सत्येन्द्र श्याम थाना द्वारा नशीली टेबलेट, अवैध शराब व आचार संहिता के दौरान 50…
    Chhattisgarh
    May 11, 2024

    एसईसीएल कर्मी की मौत, पत्नी टहल कर आई घर तो फंदे पर लटका मिला पतिकोरबा कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर क्वाटर क्रमांक एम 989 निवासी आर एल कुर्रे ने आज सुबह घर के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली,मृतक गेवरा परियोजना में बतौर सीनियर डंफर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। घटना को लेकर बताया जा रहा है की मृतक की पत्नी सुबह टहलने गई थी,वापस आने पर देखा की मृतक के गले में रस्सी का फंदा था और उसका शव जमीन पर पड़ा हुआ था, घर में सो रहे बेटे ने पहले मृतक को लटका हुआ देखा,पिता को बचाने उसने रस्सी काट दी,परंतु उसकी सांसे उखड़ चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई,पुलिस मौके पर पंहुचकर मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है की मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है पुलिस जांच में जुटी है

      Chhattisgarh
      May 16, 2024

      थाना टिकरापरा रायपुर के अपराध क्रमांक 388/24 धारा 454, 380 भादवि के अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर चोरी गए मशरूका के साथ आरोपी विजय यादव उर्फ वेदप्रकाश यादव को किया गया गिरफ्तार।प्रकरण में चोरी गए ईस्तेमाली सोने चांदी के ज्वेलरी किमती 2,50,000/रु को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।विवरण- दिनांक 13.05.2024 को प्रार्थी दोमेन्द्र कुमार सिन्हा पिता धनरेश कुमार सिन्हा उम्र 30 साल साकिन झंडा चैक वर्मा किराना स्टोर्स के पास संजय नगर रायपुर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी अपने ड्यूटी चला गया और उनकी पत्नि एवं बच्चे अपने मायके चले गये थे रात करीबन 08ः00 बजे ड्यूटी से वापस घर आया तो देखा की उपर के कमरे का आलमारी का लाॅकर खुला हुआ था उसमें रखे सोने चांदी के ज्वेलरी कीमती 2,50,000/रु को कोई व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 388/24 धारा 454, 380 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत किया गया।प्रकरण को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और चोरी गए वाहन एवं अज्ञात आरोपी का पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी गए सोने चांदी के ज्वेलरी को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, के निर्देशन में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे द्वारा थाना से पृथक से टीम तैयार कर प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मशरूका का पता तलाश कर शीघ्र ही अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने एवं चोरी गए मशरूका को बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।

      Chhattisgarh
      May 16, 2024

      छत्तीसगढ़ : कोरबा के जंगल में तेंदुआ का शिकार, नाखून, दांत समेत कई अंग गायब, एक्सपर्ट टीम जांच में जुटी

      कोरबा जिले के कटघोरा वन वनमंडल अंतर्गत पाली उप वन मंडल के चैतमा रेंज में एक व्यस्क तेंदुआ के शिकार…
      Chhattisgarh
      May 16, 2024

      सीएसईबी प्लांट में हुए चोरी के मामले मैं दर्री पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार।

      आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए स्क्रैप को पुलिस ने किया जप्त ‌ प्रार्थी रामाश्रय ध्रुव पिता बी०आर० उम्र…
      Chhattisgarh
      May 13, 2024

      छेडखानी का आरेापी पुलिस के गिरफ्त में इंस्टाग्राम में पीडिता का अश्लील विडियों बनाकर किया था वायरल घटना थाना कुण्डा क्षेत्राअंतर्गत ग्राम का है पीडीता एवं आरोपी पूर्व से परिचित थे पीडिता से आरोपी प्रेम करता था तथा शादी का प्रस्ताव रखा था और पीडिता द्वारा स्वयं का शादी कही और हो जाना बताने से आरोपी पीडिता के साथ छेडखानी कर अश्लील विडियों बनाकर अपने मोबाईल में रखा था घटना के बारे में पीडिता ने घर वालों को बताया तो पीडिता के परिजन ने आरोपी बीर सिंह गेदलें को समझाईश दिया कि पीडिता से कोई सम्पर्क नही रखे तथा न ही मोबाईल में बात करे तो आरोपी गुस्से में आकर अपने मोबाईल से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लडकी के होने वाले पति के इंस्टाग्राम आईडी में पीडिता के साथ छेडखानी कर अश्लील हरकत करते हुये अपने मोबाईल से बनाये अश्लील विडियों भेज दिया तथा पीडिता को धमकी दिया किसी को बताने या पुलिस को बताने पर जान से मार देने की धमकी दिया पीडिता को बेईज्जती करने की नियत से आरोपी बीर सिंह गंदले ने इंस्टाग्राम में पीडिता के साथ अश्लील हरकत करते हुये विडियों वायरल कर दिया जिस पर पीड़िता के रिपोर्ट पर दिनांक 31032024को थाना कुण्डा में अपराध क्रमांक 64/24 धारा 534,506,बी,509ख भादवि 67,67 ए सूचना प्रोद्यागिकी अधिनियम 2000 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था आरोपी बिरू कुमार ऊर्फ बीर बांधी पिता सदाराम बांधी उम्र 27 साल साकिन नवागांव गजरी थाना कुण्डा जिला कबीरधाम