होली-रमजान पर अमन और भाईचारे की अपील, शांति समिति की अहम बैठक! प्रशासन सख्त— हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई, सुरक्षा के विशेष इंतजाम

“लहर4 न्यूज़
“ मणी निमजा 9303367556
–
दर्री कोरबा /होली और रमजान का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों ने त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
विमल पाठक दर्री CSPने की शांति बनाए रखने की अपील
– Advertisement –
“होली और रमजान दोनों ही त्योहार सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हैं। हमें एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रेम और शांति के साथ इन्हें मनाना चाहिए।” उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
–
विमल पाठक बोले उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा
कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “होली के दिन शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।” उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि त्योहार को सौहार्दपूर्ण और भाई चारे के माहौल में मनाएं और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
पार्षद अजय चंद्रा— “होली प्रेम और भाईचारे का त्योहार, नगर पालिका करेगी बेहतरीन व्यवस्था”
पार्षद फिरत साहू ने शांति समिति की बैठक में बोलते हुए हम सब एक हैं और शांति के साथ पूरा शहर मनाएगा होली का त्यौहार