ChhattisgarhKorba

प्राथमिक शाला कक्षा पांचवी के बच्चों को प्रधान पाठक के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिया

प्राथमिक शाला बाहनपाठ (अंग्रेजी माध्यम) में कक्षा पांचवी के बच्चों का Farewell मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिरत राम साहू( पार्षद), किशन कुमार केवट (पार्षद), एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती मीना राठौर, नोडल सीएससी पवन दास मानिकपुरी, संकुल सीएससी संतोष कर्ष ,मुकेश केवर्ट, जय राठौर,अखिलेश साहू एवं लखन ठाकुर, की उपस्थिति में बच्चों का फेयरवेल मनाया गया जिसमें बच्चों को पांचवीं बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी गई।सफलता के लिए मेहनत करने के लिए बच्चों को मोटिवेट किया गया। बच्चों को विद्यालय की तरफ से प्रतीक चिन्ह भी दिए गए। साथ ही बच्चों को मनोरंजन के लिए रोचक खेल भी खिलाया गया और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी गई।

Related Articles