छ.ग.प्र.सं.शि.सं जिला इकाई कोरबा द्वारा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री T.P.उपाध्याय जी एवं उनकी टीम का किया गया अभार कोरबा जिला में सहायक शिक्षकों(LB) को ,प्राथमिक प्रधानपाठक पदोन्नति,नवरात्रि पूर्व प्राप्त हुआ,जिस प्रकार की पदोन्नति/कॉउंसलिंग आज कोरबा जिला में आदरणीय DEO T.P. उपध्याय जी एवं पदोन्नति समिति के सभी सदस्यों के द्वारा ओपन कॉउंसलिंग से ,पूर्ण पारदर्शीता के साथ संपन्न कराई इसके लिए पूरी टीम का अभार ब्यक्त किया गया

इस प्रकार की पदोन्नति प्रक्रिया निः संदेहः अनुकर्णीय रही जो पूरे राज्य के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी
अशोक कश्यप(जिलाउपाध्यक्ष) छ.ग.प्र.सं.शि.सं कोरबा ने बताया कि कोरबा जिला में प्राथमिक प्रधानपाठक पदोन्नति,तात्कालिक DEO T.P. उपाध्याय की कार्यकाल में यह द्वितीय पदोन्नति सूची,उनकी कार्यकाल की प्रथम पदोन्नति सूची की भांति निर्विरोध शांन्तिपूर्ण तरीको से सम्पन्न हुई ।

आज दिनांक 29/09/2024 को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में पदोन्नति संपन्न हुई
इस प्रकार कुल 75 रिक्त पदों पर केवल 45 पद ही भर पाई और 30 पद शेष रह गई
…..
जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को शेष रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने हेतु निवेदन किया गया, जिसमें उनके द्वारा आस्वस्थ किया गया कि जल्द ही शेष रिक्त पदों पर पुनः कॉउंसलिंग की जायेगी इस बार शेष पदों पर दोगुनी संख्या में कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा ताकि सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति की जा सके
साथ ही साथ छ.ग.प्र.संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा
श्री ओमप्रकाश बघेल
(कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष)
श्री नित्यानंद यादव
(जिला अध्यक्ष)
श्री अशोक कश्यप
(जिलाउपाध्यक्ष)
छ.ग.प्र.सं.शि.सं कोरबा
श्री विनय राय
(ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा)
श्री विनय झा
(ब्लॉक अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा)