ChhattisgarhKorbaNews

अंचल में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को जीवंत रूप प्रदान करने के उद्देश्य से “धारा म्यूजिक” द्वारा यूट्यूब चैनल पर “परदेशी सुआ रे” शीर्षक से नया छत्तीसगढ़ी गीत लांच किया गया है ..

मणी निमजा9303367556


लहर4 न्यूज़ -धारा म्यूजिक के डायरेक्टर /एक्टर धारा सोनवानी के कुशल निर्देशन और मधुर संगीत के साथ होली पर्व पर “परदेसी सुआ रे ” का गीत यूट्यूब दर्शकों के बीच खासा धूम मचा रहा है ,, श्रीमती धारा सोनवानी एक गृहिणी होते हुए भी छत्तीसगढ़ की संस्कृति और यहां के लोक पर्व को एक नई पहचान देने को लेकर काफी गंभीर रही हैं , उनके अथक प्रयास का ही परिणाम है कि उनके द्वारा एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की बयार धारा म्यूजिक पर बह रही है ,, कुछ समय में ही सफलता के नए नए कीर्तिमान स्थापित करने वाली धारा सोनवानी जी कोरबा सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजय सोनवानी जी की धर्मपत्नी हैं ,कुछ ही समय में यूट्यूब पर धारा म्यूजिक के लाखों प्रशंसक जुड़ते गए जो हमारे कोरबा जिले के लिए बड़ा ही गर्व का विषय है ।

Related Articles