ChhattisgarhKorbaNews

हसदेव नदी पर एक युवक के डूबने की खबर सामने आई खोजबीन जारी नदी के पास मिला चप्पल और बाइक

कोरबा के मोरगा क्षेत्र में एक युवक की हसदेव नदी में डूबने की खबर है। युवक का नाम जोगिंदर जायसवाल है,जो घर से घूमने जाने के नाम पर निकला था,लेकिन लापता हो गया। नदी किनारे उसकी चप्पल आई बाइक पाई गई है,जिसके आधार पर पुलिस नदी में ही उसकी तलाश कर रही है।
कोरबा जिले में मोरगा पुलिस चौकी अंतर्गत ढाबा का संचालन करने वाला एक युवक रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया है। युवक जोगिंदर जायसवाल घर से घूमने के लिए निकला हुआ था,जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। हसदेव नदी पुराने पुल के पास उसकी चप्पल और बाइक पाई गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। युवक के डूबने की आशंका पर पुलिस द्वारा नदी में उसकी खोजबीन कराई जा रही है। जोगिंदर को लेकर परिजन काफी परेशान है और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे है। बाइक और चप्पल को जप्त कर पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। फिलहाल नगर सेना की टीम द्वारा जोगिंदर की तलाश की जा रही है।

Related Articles