Chhattisgarh

शक्ति भेड़ी कोना सोन नदी पुल के ऊपर आज रात 2:00 बजे कैप्सूल और ओमनी में आमने-सामने जोरदार टक्कर ओमनी चालक मौके पर ही दर्दनाक मौत एक की हालत गंभीर ओमनी चालक ग्राम लालमाटी निवासी रुपेंद्र खुटे का मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई एक अन्य का गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको बिलासपुर रेफर किया गया लालमाटी निवासी एवं आसपास के ग्रामीण के द्वारा भेड़ी कोन पूल को जाम किया गया है सुरेंद्र के दोनों पुत्र बैठे हुए थे एक रूपेंद्र का मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है

Related Articles