ChhattisgarhKorba
बंदी के बाद भी खुला मिला दर्री का रितुराज बार, दर्री सीएसपी साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मारा छापा,पुलिस ने किया सील

कोरबा। शासन के आदेश के बाद भी अवहेलना कर बार का संचालन कर रहे दर्री स्थित रितुराज बार को पुलिस ने सील कर दिया है बताया जा रहा है कि बार का पीछे दरवाजा खुला हुआ था और लोग शराब की खरीदी बिक्री कर रहे थे जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही करते हुए सील कर दी। फिलहाल अभी कार्यवाही में क्या-क्या जप्त किया गया है और किस तरह की कार्यवाही की गई है यह अभी सामने नहीं आया है लेकिन इस कार्यवाही के बाद हड़कप मच गया है।


