ChhattisgarhKorbaNews

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मारा छापा, सौम्या चौरसिया के बहन के यहां कोरबा में भी दबिश                         लहर 4न्यूज़ 9303367556

मणी निमजा/एंटी करप्शन ब्यूरो छत्तीसगढ़ की टीम ने कोरबा और रायगढ़ में एक साथ छापा मारा है ।ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में आशीर्वाद पॉइंट के समीप निवास रत एम एस पटेल के यहां एसीबी की टीम सुबह से घर को खंगाल रही है।
बताया जाता है कि 10 लोगों की टीम दो गाड़ियों में सवार होकर कोरबा भी पहुंची और ठेकेदार पटेल के घर में प्रवेश कर पूछताछ और दस्तावेज तलाश रही है।पता चला है किएम एस पटेल के बेटे के साथ छत्तीसगढ़ की चर्चित प्रशासनिक अधिकारी सौम्या चौरसिया की छोटी बहन की शादी हुई है। सौम्या चौरसिया ईडी द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व गिरफ्तार की गई थी जो अब तक जेल में ही हैं। जिस समय सौम्या को गिरफ्तार किया गया था उस समय से ही माना जा रहा था कि आज नहीं तो कल जांच एजेंसियों के दायरे में एम एस पटेल और उनकी बहू भी आ ही जाएगी,बहरहाल जांच में क्या पाया गया है इसका पता अभी तक नहीं चला है

Related Articles