Chhattisgarh

पोड़ी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बधेकुंडा खार में जुआड़ियो द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिलने पर साइबर सेल एवम चौकी पोड़ी की संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया चार जुआड़ी 1. श्रवण वर्मा पिता काशीराम उम्र 35 साल निवासी बैहरसरी

  1. मनीष वर्मा पिता आकाश वर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी बैहरसरी
  2. फुलेश्वर वर्मा पिता जगदीश उम्र 29 साल बैहरसरी
  3. भुनेश्वर वर्मा पिता चतुर वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी बैहरसरी चौकी पोड़ी थाना बोड़ला जिला कबीरधाम
    जुआ खेलते मौके पर पकड़े गए जिनके पास एवम फड़ से कुल

रकम 7980/- रुपए
मोबाइल 4 नग कीमती करीबन 20000/-
2 नग मोटरसाइकिल कीमती करीबन 1.5 लाख
कुल कीमती 1,77,980 रुपए बरामद कर छत्तीसगढ़ द्युत अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles