ChhattisgarhKorbaNews

” गुजरात से लाया ट्रक छत्तीसगढ़ कुसमुंडा और नदी में नहाने के दौरान डूबा टीम ढूंढ रही है नदी में ट्रक चालक,एनडीआरएफ की टीम जुटी खोजबीन में

लहर4 न्यूज़/ कोरबा के कुसमुंडा थानांतर्गत अहिरन नदी में नहाने के दौरान पानी में डूबे ट्रक चालक का अब तक पता नहीं चल सका है। गुजरात से आईबीपी के लिए कच्चा सामान लेकर पहुंचा ट्रक चालक नदी में नहाने के लिए उतर गया। नदी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण वह पानी में डूब गया। शनिवार की दोपहर यह घटना सामने आई थी। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से उसकी तलाश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। अगले दिन यानी रविवार की सुबह एक बार फिर से उसकी तलाश शुरु की गई। एनडीआरएफ की टीम ट्रक चालक की तलाश में लगी हुई है,जल्द ही उसका शव मिलने की बात कही जा रही है।”

Related Articles