Chhattisgarh
तालाब में डूबने से महिला की मौत,ग्राम जेवरा में सामने आई घटना

जांजगीर चांपा / नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मामला जांजगीर चांपा जिले का है जहां ग्राम जेवरा में यह घटना सामने आई। बताया जा रहा है,कि सुनीता बाई केंवट नहाने के लिए लकेटवर तालाब गई हुई थी,कपड़ा धोने के दौरान उसका पांव फिसल गया और वह सीधे तालाब में जा समाई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और पामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका के तीन बच्चे हैं,जिनके सिर से मां का साया उठ चुका है। बहरहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।