प्रगतिनगर : महिला की मौत की मिस्ट्री उलझी,मौत कार से या स्कूटी से चालक बाप या बेटा।

लहर4 न्यूज़ /दीपका।अपनी बेटी दामाद के घर आई एक महिला आज सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी जिसे एक वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई।


यह खबर प्रकाशित की कि महिला को स्कूटी चालक ने ठोकर मारी है।
कुछ देर बाद दूसरे अपडेट जारी किया और कि महिला को कार ने ठोकर मारी है।
तब मौके पर और पुलिस थाना दीपका में जाकर उस व्यक्ति से संपर्क किया जिसने अपनी स्कूटी से मृतका को ठोकर लगने का गुनाह कबूल कर अपने आपको पुलिस के समक्ष समर्पण किया है। इस व्यक्ति का नाम सुमन डे है जो सामंता कंपनी में इंजीनियर है और सी टाइप प्रगतिनगर में रहता है।उन्होंने प्रेस को बताया कि सुबह सात बजे के आसपास वह अपने बेटे जो कक्षा 10वी का छात्र है को सेंट थॉमस स्कूल छोड़ने जा रहा था है उसी रास्ते से स्कूल की ओर आ रहा था इस दौरान महिला को अपनी चपेट में ले हालांकि घटनास्थल पर मौजूद कर के टायर के निशान बताने के लिए काफी है कि हादसा चार पहिया वाहन से हुआ है अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है