ChhattisgarhKorbaNews

*जनपद पंचायत कोरबा में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाले का आरोप, बिरहोर संरक्षित जनजाति के हितग्राहियों ने कलेक्टर से की शिकायत *                                       #                                                       (लहर4 न्यूज़)जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चचिया (चीताबुड़ा) के बिरहोर संरक्षित जनजाति के हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। रोजगार सहायक रविशंकर झारिया और ग्राम सचिव मोतीराम निषाद पर मिलीभगत से आवंटित राशि के गबन का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है।

ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत धनराशि उनके खातों में जमा होनी थी, परंतु रोजगार सहायक और ग्राम सचिव की मिलीभगत से उनके खाते होल्ड कर दिए गए। इससे वे राशि प्राप्त करने में असमर्थ हो गए। जब ग्रामीणों ने इस विषय पर पूछताछ की तो उन्हें धमकियां दी गईं और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह घोटाला केवल प्रधानमंत्री आवास योजना तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य योजनाओं, जैसे सड़क निर्माण, आंगनवाड़ी, और नल-जल योजना की धनराशि भी गबन की गई है। इसके परिणामस्वरूप ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं और उनकी स्थिति अत्यधिक दयनीय हो गई है।

ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय पुलिस और प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने न्याय की गुहार लगाते हुए जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, तो उनके हौसले और भी बढ़ सकते हैं और भ्रष्टाचार का यह सिलसिला यूं ही जारी रहेगा।

Related Articles