
- गोपालपुर निवासी सुधाकर शर्मा के घर फन फैलाए बैठा था जहरीला सांप इरिकेशन निवासी सोनी ने किया रेस्क्यु।*



गोपालपुर जिले में विभिन्न प्रजाति के सांपो की भरमार हैं जो इस बात को दर्शाता हैं की कोरबा का जंगल उनको अनुकूल वातावरण प्रदान करता हैं जिसके कारण आए दीन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार साप निकलने की जानकारी मिलते रहती हैं ऐसा ही आज शाम को 7:00 की घटना गोपालपुर सुधाकर शर्मा का सह परिवार लोकसभा चुनाव की वोट डालने के लिए गया हुआ था शर्मा जी की धर्मपत्नी जैसी ही दरवाजा खोल के अपने कामकाज पर ध्यान देने लगे तभी देखा कि आंगन में फन फैलाए बैठा है एक जहरीला सांप यह देखकर वह सन रह गई वह अपने बच्चे और पति को चिल्लाने लगी वह बाहर दरवाजे पर ही खड़े थे वह मना कर रही थी कि इधर ना आए यह जहरीला सांप हैसाप को देख कर कमरे से भाग खड़े हुए फिर कुछ लोग हिम्मत कर साप को भगाने का प्रयास किया पर साप पीछे घुस कर बैठ गया आखिरकार थक हार कर जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम को दिया जिस पर थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं तब तक साप पर नज़र रखने को कहा फिर थोड़ी देर बाद घुसे साप को देखा और बताया की यह सांप बहुत जहरीला है यह अक्सर घर में छुपता है छुपा सांप के नाम से जाना जाता है फिर बड़ी आसानी से उस साप का रेस्क्यु कर बाहर निकाला और बोरी में बंद किया तब जाकर सभी लोगों ने राहत भरी सास लिया सुधाकर शर्मा का परिवार अपने आप को सुरक्षित महसूस किया फिर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम कोरबा जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लगातार साप के साथ वन्य जीवों की जान बचाने का काम करती हैं, जिसकी वजह से कई ज़िंदगी बचाई जा चुकी शर्मा जी का परिवार रेस्क्यू टीम को धन्यवाद किया