Chhattisgarh
कल आएंगे छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजे: दोपहर 12.30 बजे जारी होगा रिजल्ट; दोनों परीक्षाओं में करीब 6 लाख स्टूडेंट्स ने लिया था हिस्सा

छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम कल यानी 9 मई को दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे। बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ आएगा। बोर्ड ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।
नतीजे CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर लिंक पर जारी होंगे। जहां स्टूडेंट्स रोल नंबर और डिटेल के साथ अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आपको बता दें कि इस बार छात्रों के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।