ChhattisgarhNews

● कोतरारोड़ पुलिस ने डीजल और मोबाइल लूटपाट मामले के 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार….

आरोपियों ने ड्रमों में डीजल भर कर ले जा रहे हैं दो व्यक्तियों से की थी 970 लीटर डीजल और 02 मोबाइल की लूटपाट….

आरोपियों से डीजल बिक्री का ₹41,200, एक वीवो मोबाइल और लूटपाट में प्रयुक्त स्कूटी किया जप्त…. लूटपाट की घटना को लेकर 23 दिसंबर 2023 को थाना कोतरारोड में रिपोर्टकर्ता चंद्रशेखर बी.आर. पिता शिवप्रसाद बी आर उम्र 25 वर्ष साकिन नधिरा थाना बम्हनी जिला सोनभद्र उ.प्र. हाल मुकाम डोगाढकेल थाना भूपदेवपुर द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 दिसंबर की रात्रि करीब 10.00 बजे घडी चौक आदिवासी पेट्रोल पंप रायगढ़ से 04 प्लास्टिक के ड्रमों में 970 लीटर डीजल (कीमती ₹93,518) भरवाया था जिसे केम्पर वाहन में लेकर अपने हेल्फर तापस मुडा के साथ ढोंगाढकेल जा रहे थे कि वृन्दावंन चौक के पास 4 लडके दो स्कूटी में आये और इनहें NH 49 हाईवे पर कलकता ढाबा के आगे ले जाकर ड्रम सहित डीजल को उतारवा लिये और दोनों के मोबाइल को छिनकर भगा दिये । आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतरारोड़ में *अपराध क्रमांक 585/2023 धारा 392 आईपीसी* के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

Related Articles