ChhattisgarhKorbaNews
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मौत का मंजर कर सवार ने लपेटे पर लिया एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल

लहर4 न्यूज़ /दुर्घटना में हुई एक की मृत्यु-दो घायल
- युवक की उम्र लगभग 22 साल
कटघोरा थाना अंतर्गत कटघोरा मुख्य मार्ग पर घटित हुई दुर्घटना में एक कार और बाइक की जानलेवा टक्कर हुई हैं। जानकारी के अनुसार उक्त हादसे में कटघोरा निवासी 22 वर्षीय रविकांत बंजारे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी हैं।
हादसे का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हैं। बताया जा रहा हैं की घटना घटित होने के पश्चात कार न्यायालय के बॉउंड्री वाल से टकराई, जिससे न्यायालय की दीवार सहित कार के सामने का हिस्सा पुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। कार और बाइक चालक दोनों कटघोरा निवासी बताये जा रहे हैं। सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस पहुची मौके पर पहुंच आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं।