ChhattisgarhKorba

भाजपा पार्षद पुत्र के रेत भंडारण पर खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही

कोरबा जिले के खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही 200 ट्रैक्टर रेत किया मौके से जब्त, दरसअल सोनपुरी हसदेव नदी रेत घाट पर अवैध रूप से 200 ट्रैक्टर कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रेत का भण्डारण किया गया था, ट्रेक्टर ड्राइवर से पूछे जाने पर हीरू जयसवाल निवासी नगर बरमपुर का बताया जा रहा है, जो काफी समय से रेत चोरी में संलिप्त है,जो इसी तरह रेत भण्डारण कर ऊंचे दामों में रेत बेचने का कार्य करता रहा है ,जिसे दिनाँक 23/04/24 को खनिज इंस्पेक्टर खिलावन कुलारि अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच कर भण्डारण किये गए 200 ट्रेक्टर रेत को अपने कब्जे में ले लिया है ,जिसे अब खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी , हमारे चैनल के द्वारा प्रकाशित इस खबर पर खनिज विभाग की त्वरित कार्यवाही बहुत ही सराहनीय है , जिससे की अब जिले में रेत माफियाओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी व रेत चोरी पर अंकुश भी लगने की सम्भावना है , मौके पर एक रेत से भरी ट्रैक्टर नदी से निकल रही थी , जिसे भी हिरासत में लिया गया है ,ट्रैक्टर मालिक किसी टिया नामक व्यक्ति निवासी कोरबा का है बताया जा रहा है , जिस पर भी खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles