ChhattisgarhKorba

थाना चैतमा में अपराध क्रमक 206 मृतक वसीम अंसारी की हत्या के प्रकरण का प्राथमिक घटना स्थल निरीक्षण के लिए सीन ऑफ क्राइम यूनिट प्रभारी एवम वैज्ञानिक अधिकारी डॉ सत्यजीत सिंह कोरिया अपने स्टाफ हेमंत चौहान आरक्षक राजेश चंद्रा के साथ आरोपी राजा खान के आवास में आरोपी के निशानदेही पर के घर के आवास का निरीक्षण किया आरोपी के घर से मृतक का बैग एवम अन्य सामान के साथ घटना में प्रयुक्त कतता घटना के समय पहने कपड़े आरोपी एवम आरोपी के कपड़ो में रक्त सदृष्य धब्बे पाए गए हैं जिसे जपति कर एफ एस एल परीक्षण हेतु भेजने के निर्देश दिए गए हैं l

Related Articles