ChhattisgarhKorba

कोरबा – अवैध कारोबार पर लगाम नहीं:रेत का अवैध खनन, बारिश में अधिक मुनाफा कमाने स्टाक रख रहे माफिया

कोरबा जिले में नदियों का दोहन करना कोई नया काम नहीं है, यह काफी लंबे समय से चला आ रहा है, जब जी चाहे, जितना चाहे वे नदी से बगैर परमिशन बालू रेत उठाकर ले जाता है.कोरबा जिले के बारीडीह में बहने वाली नदि से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर में बालू भरकर लोकल एरिया से लेकर अन्य जगहों में भेजा जा रहा है.

नदी में रेत खनन रोकने के सारे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। खनिज विभाग व पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए खनन माफिया दिन व रात में नदी का सीना चीरकर रेत खनन कर रहे हैं। जिले के करतला व उरगा थाना क्षेत्र और जिले के हसदेव नदी के किनारे सटे इलाके में रेत माफिया व्यावसायिक लाभ के लिए प्राकृतिक संसाधन का दोहन कर रहे हैं, लेकिन नाक के नीचे धड़ल्ले से चल रहे इस खेल को पुलिस-प्रशासन रोक नहीं पा रहा है। इससे रेत माफिया मालामाल हो रहे हैं।

Related Articles