Chhattisgarh

जिला सक्ति थाना डभरा के ग्राम कटौत में एक महिला सुरूती बाई बरेठ उम्र लगभग 60-65का संदिग्ध स्थिति में शव को दफन किया गया है एवं सर का स्केलेटन जानवरों द्वारा बाहर निकाल दिया गया है की सूचना पर कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर सत्यजीत सिंह कोसरीया हमराह आरक्षक 884 राजेश कुमार चंद्र के साथ घटनास्थल निरीक्षण किया गया जिसमें प्रथम दृष्टिया तंत्र मंत्र के लिए हत्या कर दफन किया गया एवं साक्ष्य छुपाया गया प्रतीत होता है थाना स्टाफ कोआवश्यक साक्ष्य संकलन हेतु निर्देशित किया गया है

Related Articles