ChhattisgarhKorba

पकड़ा गया नशीली दवाई का कारोबार करने वाला मलिंगा के कब्जे से 46 हजार की नशीली दवा जप्त की पुलिस ने,चकचकवा पहाड़ी के पास पुलिस ने की कार्रवाई

By
मणी निमजा 9303367556
25/07/2024

लहर4 न्यूज़/ कोरबा जिले की कटघोरा पुलिस ने मलिंगा नमक युवक के कब्जे से 40000 कीमत की प्रतिबंधित दवा जप्त की है। इसमें नेट्रोजम, स्पासमो कैप्सूल की 4320 मात्रा शामिल है। पुलिस ने बताया कि पिट्ठू बेग में सामान ले जाते यह व्यक्ति चकचकवा पहाड़ के पास कटघोरा क्षेत्र में मिला। उसके विरुद्ध 20 भी नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles