ChhattisgarhKorbaNews

घर में एक साप ने दूसरे साप को खाया, खराब रास्ते रेस्क्यु टीम के लिए बड़ी मुसीबत,आधी रात रेस्क्यु के लिए पहुंचे जितेंद्र सारथी

कोरबा –जिले के बंकी मोगरा क्षेत्र के कटई नार में तपट दास नामक व्यक्ति के घर रात्रि 12.30 बजे पूरा परिवार उस समय दहशत में आगया जब आंगन में एक जहरीले सांप को एक दुसरे साप को लपेट कर खाते हुए देखा फिर क्या था घर वालों के डर से हाथ पैर फूल गए फिर घर वालो ने मदद के लिए पड़ोसियों को उठाया पर किसी भी व्यक्ति की साप को भगाने और उसके पास जानें की हिम्मत नहीं हुई आखिकार इसकी जानकारी वाइल्डलिफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया, जिस पर सारथी ने साप पर नजर बनाए रखने की बात कहीं और साप से दूरी भी बनाए रखने की बात कहीं आखिकार जितेंद्र सारथी कोरबा से बंकी मोगरा क्षेत्र पहुंचे तब तक एक साप दुसरे साप को खा चुका था और बताया यह Banded Krait (अहिराज) साप हैं जो बहुत ज़हरीला होता हैं पर बहुत शांत स्वभाव का होने के कारण खतरा कम होता हैं,जिसके बाद उसको रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया तब जाकर घर वालों की सास में सास आई फिर सभी ने देर रात पहुंचे रेस्क्यु टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles