ChhattisgarhKorba
मुस्कान पेट्रोल पंप में लगी भीषण आग,कई वाहनें हुई जलकर खाकलाखों का हुआ नुकसान

कोरबा कुसमुंडा क्षेत्र में आगजनी की एक घटना सामने आई है। रात 12 से एक बजे के बीच मुस्कान पेट्रोल पंप में आग लग गई। आग कैसे और क्यों लगी इस बात का पता नहीं चल सका है। घटना के सामने आने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। इस बीच कुसमुंडा पुलिस भी मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में मौके पर मौजूद कई वाहनें आग के हवाले हो गई। घटना का सुखद पहलु यह रहा,कि इसमें किसी तरह की जनहानी नहीं हुई नुकसान हुआ लाखों का

