ChhattisgarhKorbaNews

एनटीपीसी सिक्योरिटी  मुकेश कुमार ने दो लोगों पर किया थप्पड़ों की बारिश युवक के कानों में हो गया दर्द परिजनों ने सिक्योरिटी इंचार्ज के खिलाफ दर्री थाने में की शिकायत दर्ज,

कोरबा/एनटीपीसी नवरत्न कंपनी विद्युत उत्पादन कॉलोनी के सिक्योरिटी चार्ज में पदस्थ की दबंगई आने जाने वाले लोग हैं परेशान आए दिन गांव के लोगों को किया जाता है परेशान कुछ लोगों को पकड़ कर किसी वजह से जबरदस्ती पूछताछ कर चोरी का इल्जाम लगाकर कॉलोनी के अंदर प्रवेश करने के लिए मना किया जाता है

सुरक्षाकर्मी ऑफिसर द्वारा एनटीपीसी परिसर में रागिरो के साथ मार पीट और गली कॉलेज यह पहली घटना नहीं है यह कई लोगों के साथ घट चुका है ऑफिसर सुरक्षा कर्मी तो सारी हदें पार कर जाता है। इस सुरक्षा कर्मी मारपीट करने के बाद कहता है  जो शिकायत कर है कर दो मेरा कुछ होना जाना नहीं है

रमेश कुमार यादव और अंकित यादव ने बताया कि एनटीपीसी परिसर के अंदर से अपने काम पर अगारखार जा रहा था  गार्ड  मुकेश कुमार ने रोका और बिना कुछ जानकारी लिए बिना किसी वजह के कई थप्पड़ जमा दिया जिसमें एक को सर और कान में चोट आई है इस घटना में रमेश कुमार यादव ,अंकित यादव और उसके परिजनों ने सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ दर्री थाने में  शिकायत दर्ज करवाई है।

उसके बाद भी एनटीपीसी के सुरक्षाकर्मी की गाली गलौज और मारपीट का कई बार इस तरह की घटना सामने आई है

Related Articles