ChhattisgarhKorba

कोयला खदान में बह गए अधिकारी का शव बरामद, एसडीआरएफ की टीम ने सारी रात चलाया खोज अभियान

मणी निमजा 9303367556
28/07/2024


  • लहर4 न्यूज़/ एसईसीएल कुसमुंडा खदान में कल आए सैलाब में बह गए अधिकारी जितेंद्र नागरकर की लाश बरामद की गई है। उन्हें सकुशल बरामद करने का एसडीआरएफ की टीम ने काफी प्रयत्न किया लेकिन जब तक टीम जितेंद्र तक पहुंचती उनके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। अपने अधिकारी के सलामती की दुआ मांगने वाले एसइसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों में जितेंद्र के मौत की खबर ने गम का माहौल बना दिया है।

Related Articles