ChhattisgarhKorba
स्कूली छात्रों को लेकर जा रहा ऑटो पलटा, 12 घायल ,गंभीर रूप से घायल एक छात्रा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया

मणी निमजा 9303367556
29/07/2024

लहर4 न्यूज़/केंद्रीय विद्यालय गोपालपुर के पास एक ऑटो नियंत्रित होकर पलट गया इस घटना में 12 छात्रों को चोट आई है। बताया गया कि एक छात्रों को अधिक चोट आने पर उन्हें एनटीपीसी हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टर ने इलाज करने के साथ ही मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया। घटना पर तत्काल पुलिस और 112 पहुंची स्कूल की छुट्टी के दौरान यह तेज रफ़्तार ऑटो के पलटने से हुई थी घटना तेज रफ़्तार ऑटो मुख्य रोड से होते हुए दो बार पलट कर सीधा किनारे जा पहुंचा ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया देखने में आ रहा है कि ऑटो में 12 लोग बैठे हुए थे पुलिस के बार-बार छानबीन के दौरान भी यह ऑटो चालक बाज नहीं आ रहे हैं अत्यधिक लोगों को बैठना और तेज रफ्तार से कटिंग मारना इनकी चाल है