ChhattisgarhKorbaNews
पेट्रोल पंप संचालक से मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,लूटपाट का माल बरामद

By
मणी निमजा 9303367556
11/08/2024
लहर4 न्यूज़ कोरबा की करतला पुलिस और सायबर सेल की टीम ने उन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,जिन्होंने पेट्रोल पंप संचालक संतोष गोयल से मारपीट कर बैग में रखे करीब पांच लाख रुपए छीनकर फरार हो गए थे। आरोपियों के नाम भरत लाल श्रीवास,रमिला राठिया और विकास तिर्की है। पुरुष आरोपी रायगढ़ जिले के निवासी है,जबकि महिला आरोपी करतला की रहने वाली है। तीनों ने मिलकर 5 अगस्त की शाम योजनबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरु की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया