ChhattisgarhKorba
(कोरबा) मां सर्वमंगला मंदिर के दरबार में नवरात्रि की तैयारियां हुई पूर्ण

- मनोकामना ज्योत जलवाने विदेश से भी आते हैं यहां लोग
- कल से जगमगाएंगे माता के दरबार
कोरबा आदिशक्ति मां जगदंबा की उपासना का पर्व नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। नवरात्रि को लेकर मंदिरों में तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरबा जिले की प्रथम आराध्य देवी मां सर्वमंगला के दरबार में भी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। मान्यता हैं की कोरबा अंचल के हसदेव नदी किनारे स्थित मां सर्वमंगला मंदिर में देवी माँ से मांगी गई हर मुरादें पूरी होती हैं, यही कारण है कि राज्य और देश के अलावा विदेश से भी यहां माता के मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश जलवाये जाते हैं। बताया जाता हैं की यह मंदिर करीब 124 साल पुराना है, जिसको लेकर कोरबावासियों में काफी आस्था है।
कोरबा जिले के साथ ही पूरे प्रदेश वासी मां सर्वमंगला को काफी मानते हैं। यही वजह है कि नवरात्र के समय यहां श्रद्धालु दर्शन करने लाखों की संख्या में पहुंचते हैं। कल से 9 दिनों तक शहर में भक्ति का माहौल देखने को मिलेगा। वही हिंदू नव वर्ष के मौके पर शहर में भव्य शोभा यात्रा भी निकल जाएगी। साथ ही हसदेव घाट में विशेष आरती का आयोजन किया गया हैं। इसके अलावा अलग-अलग संगठन द्वारा भी शोभायात्रा निकाली जाएगी।