Chhattisgarh

दुर्ग में डकैती का मामला: दंपती को घर में बंधक बनाकर ज्‍वेलरी ले उड़े थे डकैत, एक आरोपी इंदौर से अरेस्‍ट; 3 आरोपी फरारल आरोपियों ने 8 जून 2024 को टिंबर मालिक और उसकी पत्नी को रस्सी से बंधक बना दिया था, इसके बाद घर से 30 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।

मणी निमजा 9303367556
लहर4 न्यूज़/ दुर्ग के रसमड़ा में टिंबर मालिक के घर डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक और आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 60 तोला सोना और 340 ग्राम चांदी जब्त की है। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। हालांकि इस डकैती मामले में तीन आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुई डकैती मामले में पुलिस अब तक डकैती के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने 8 जून 2024 को टिंबर मालिक और उसकी पत्नी को रस्सी से बंधक बना दिया था, इसके बाद घर से 30 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।

दो मकानों में चोरी करना कबूला

Advertisements

दुर्ग जिले के रसमड़ा में आरामिल के मालिक पति व पत्नी को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले एक और आरोपी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेन्द्र के कटार ने डकैती और एनएसपीसीएल के दो सूने मकानों में चोरी करना कबूल किया है।

वहीं फरार तीन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। अब तक पुलिस ने डकैती के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 50 लाख रुपए का सामान बरामद किया है।

सीसीटीवी फुटेज व ऑडियो लगे थे हाथ

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपियों ने नकाब लगाकर 8 जून 2024 को दिलीप टिंबर के मालिक दिलीप मिश्रा और उसकी पत्नी का हाथ पैर रस्सी बांधकर उसे बंधक बना लिया था।

Related Articles