Chhattisgarh

अन्य राज्य में बिक्री हेतु निर्मित महंगी शराब परिवहन करते हिस्ट्रीशीटर ओम प्रथम दुबे गिरफ्तार

 थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत के.के. रोड स्थित कबाडी चौक पास आरोपी को पकड़ा गया अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ।आरोपी के कब्जे से अलग-अलग ब्रांड के कुल 41 बॉटल अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त चारपहिया वाहन क्रमांक सी जी/04/एन आर/6239 को किया गया है जप्त।*

 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 6,50,000/- रूपये।

 आरोपी ओम प्रथम दुबे थाना डी.डी.नगर का है हिस्ट्रीशीटर, जिसके विरूद्ध दर्जनों अपराध है पंजीबद्ध।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट एवं अवैध रूप से शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम का गठन करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया को सूचना प्राप्त हुई कि चारपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति अपने वाहन में अवैध रूप से शराब लेकर जयस्तंभ चौक की ओर आ रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू द्वारा थाना प्रभारी मौदहापारा निरीक्षक मनोज नायक को आरोपी को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी मौदहापारा के नेेतृत्व में थाना मौदहापारा पुलिस टीम द्वारा वाहन को पकड़ने हेतु जयस्तंभ चौक में नाकेबंदी पाईंट लगाया गया। इसी दौरान पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को आता देख रूकवाने का प्रयास करने पर वाहन का चालक वाहन को तेज गति से चलाते हुए के.के.रोड की ओर भागने लगा, कि पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा वाहन का पीछा कर दौड़ाकर घेराबंदी कर वाहन को के.के. रोड स्थित कबाडी चौक पास पकड़ा गया। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसने पूछताछ में अपना नाम ओम प्रथम दुबे निवासी कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में अंग्रेजी शराब रखा होना पाया गया। शराब परिवहन करने/रखने के संबंध में ओम प्रथम दुबे से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी ओमप्रथम दुबे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग ब्रान्ड के कुल 41 बॉटल अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त चारपहिया वाहन क्रमांक सी जी/04/एन आर/6239 जुमला कीमती लगभग 6,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा मंे अपराध क्रमांक 148/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी ओम प्रथम दुबे थाना डी.डी.नगर का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित अन्य अपराध दर्ज हैं

Related Articles