ChhattisgarhNews
थाना लोहारा की त्वरित कार्यवाही हत्या कारित करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

महिला को अपने रास्ते से हटाने आशिक और पुर्व पति ने साथ मिलकर दिया घटना को अंजाममहिला की घानीखुटा घाट जंगल मे गला दबाकर हत्या कर आशिक और पुर्व पति ने दफनाया शव को
अलग –अलग स्थानो से घटना मे प्रयुक्त एक मोटर सायकल, शव को दफनाने मे उपयोग किये एक गैती एवं एक फावडा और कर्रानाला बैराज से मृतिका का लाल रंग का स्कुटी चाभी साहित एंव मृतिका द्वारा पहने गए सोने चांदी के जेवर को किया गया बरामद
अरोपियों ने दृश्यम फिल्म से सीख ली और षडयंत्रपुर्वक हत्या कर शव, स्कूटी, मोबाइल फोन, आभूषण, गैती, फावडा अलग – अलग स्थानो में छुपा दिया

