ChhattisgarhKorbaNews

प्रगतिनगर : महिला की मौत की मिस्ट्री उलझी,मौत कार से या स्कूटी से चालक बाप या बेटा।

लहर4 न्यूज़ /दीपका।अपनी बेटी दामाद के घर आई एक महिला आज सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी जिसे एक वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया और उसकी मौत हो गई।

  यह खबर प्रकाशित की कि महिला को स्कूटी चालक ने ठोकर मारी है।

कुछ देर बाद दूसरे अपडेट जारी किया और कि महिला को कार ने ठोकर मारी है।

तब मौके पर और पुलिस थाना दीपका में जाकर उस व्यक्ति से संपर्क किया जिसने अपनी स्कूटी से मृतका को ठोकर लगने का गुनाह कबूल कर अपने आपको पुलिस के समक्ष समर्पण किया है। इस व्यक्ति का नाम सुमन डे है जो सामंता कंपनी में इंजीनियर है और सी टाइप प्रगतिनगर में रहता है।उन्होंने प्रेस को बताया कि सुबह सात बजे के आसपास वह अपने बेटे जो कक्षा 10वी का छात्र है को सेंट थॉमस स्कूल छोड़ने जा रहा था है उसी रास्ते से स्कूल की ओर आ रहा था इस दौरान महिला को अपनी चपेट में ले हालांकि घटनास्थल पर मौजूद कर के टायर के निशान बताने के लिए काफी है कि हादसा चार पहिया वाहन से हुआ है अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

Related Articles

होली-रमजान पर अमन और भाईचारे की अपील, शांति समिति की अहम बैठक! प्रशासन सख्त— हुड़दंगियों पर कड़ी कार्रवाई, सुरक्षा के विशेष इंतजाम
अंचल में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति को जीवंत रूप प्रदान करने के उद्देश्य से "धारा म्यूजिक" द्वारा यूट्यूब चैनल पर "परदेशी सुआ रे" शीर्षक से नया छत्तीसगढ़ी गीत लांच किया गया है ..
प्राथमिक शाला कक्षा पांचवी के बच्चों को प्रधान पाठक के द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिया
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्राथमिक शाला जेलगांव गांव में बच्चों के माता एवं वार्ड के महिला पार्षद को किया गया सम्मानित।
भारतीय मजदूर संघ ने श्रमिकों की समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन विभिन्न मांगों को मुख्य अभियंता के पास रखा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विद्युत कर्मचारी संघ ने श्रमिक महिलाओं को किया सम्मानित
दीपिका थाना में पदस्थ आरक्षक की सड़क हादसे पर मौत पुलिस परिवार में शोक की लहर
पहली बार "सिटिजन साइंस" नागरिक विज्ञान आधारित मगरमच्छ गणना, बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे अलग अलग जिले के विद्यार्थी
हसदेव नदी पर एक युवक के डूबने की खबर सामने आई खोजबीन जारी नदी के पास मिला चप्पल और बाइक
आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत का संरक्षण वाला समाज ःविधायक इंद्र साव
03:55