Chhattisgarh

कार-ट्रक में जबरदस्त टक्कर, एक की मौतBy मणी निमजा

सलहर 4 न्यूज़ /कोंडागांव। नेशनल हाइवे 30 में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक और कार में आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। एक्सीडेंट में कार के पीछे आ रहा एक दोपहिया वाहन भी चपेट में आ गया, जिस पर सवार लोगों को चोट आई। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 30 में फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरगांव के समीप ट्रक और कार में आमने सामने से टक्कर हो गईं। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी की कार के पीछे चल रही दोपहिया वाहन भी इसकी चपेट में आ गया। हादसे में कार चालक रायपुर निवासी विजय चैतवानी की मौत हो गई। कार में सवार दो महिला और दो बच्चे घायल हो गए। स्कूटी में सवार तीन लोगों को भी चोट आई है। घायलों का उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।”

Related Articles