ChhattisgarhKorbaNews

छटनी हो गई महतारी वंदन योजना में, इन हितग्राहियों को अब नहीं मिलेंगे पैसे

लहर4 न्यूज़ /रायपुर,10जनवरी 2025 .छत्तीसगढ़ की साय सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना को लेकर बीते दिनों फर्जीवाड़ा सामने आया था.इस योजना के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न एक्ट्रेस सनी लियोनी को भी भुगतान किया जा रहा है.मामले सामने आने के बाद सरकार की ओर से महतारी वंदन योजना के ​फर्जी हितग्राहियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.वहीं, जनवरी महीने में 38 हजार 54 हितग्राहियों को भुगतान नहीं किया गया है.यानि इनके खाते में इस महीने पैसे ट्रांसफर नहीं किए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार जनवरी महीने में महतारी वंदन योजना के 38 हजार 54 हितग्राहियों का पेमेंट रोक दिया गया है.वहीं.29 हजार हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है.इस बात की जानकारी खुद महिला एवं बाल विकास महकमे की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी है.उन्होंने बताया कि नया बैंक खाता खोलने.खाता फ्रीज होने, KYC न होने के कारण इन हितग्राहियों का भुगतान रोक दिया गया है.हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि जांच के बाद हितग्राहियों को भुगतान कर दिया जाएगा.

Related Articles