ChhattisgarhKorbaNews
पोड़ी उपरोड़ा मे खंड स्तरीय सजग कोरबा के तहत कार्यक्रम आयोजित,114 ग्राम पंचायत कि मितानिन हुए उपस्थित, बांगो मोरगा पुलिस स्टाफ, हॉस्पिटल स्टॉफ, यातायात प्रभारी रहे मौजूद।

लहर4 न्यूज़/ सजग कोरबा के तहत कार्यक्रम मे पोड़ी विकास खंड के 114 ग्राम पंचायतो कि महिलाये मौजूद रही जिंसमे बांगो थाना प्रभारी उषा सोंधिया ने सभी महिलाओ कों साइबर क्रांइम, महिला सुरक्षा, यातायात नियम, नशा मुक्ति जैसे विभिन्न गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से सभी कों जागरूक किया। वही अध्यक्ष संतोषी पेंन्द्रो ने कहा कि सजग कोरबा का अभियान जिले के कोने कोने मे चल रही है निश्चित रूप से ग्राम मे महिलाये जागरूक हो रही है इस अभियान के तहत मिलने वाली जानकारी कों लोगो तक पंहुचा रही हैं।
