ChhattisgarhKorbaNews

जलप्रपात देव पहरी झरना में डूबने से तारीफ अनवर छात्र की मौत,पुलिस जुटी जांच में

By
मणी निमजा 9303367556
07/10/2024

लहर4 न्यूज़/कोरबा में लेमरु थानांतर्गत देवपहरी जलप्रपात में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक दर्री थाना क्षेत्र का निवासी था, तारीफ अंसारी अपने भाई और आठ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने देव पहरी झरना गया हुआ था जो अपने साथियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया हुआ था। बताया जा रहा है,कि पिकनिक मनाने के दौरान वह पानी में नहाने चला गया। तैरने नहीं आने के बाद भी वह पानी में उतर गया जिससे वह डूबने लगा। मौके पर मौजूद लोग जब तक उसे बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने के बाद लेमरु थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles