ChhattisgarhNews

हमर पुलिस हमर संग अभियान के तहत जिले में जुआ, सट्टा खिलाने वालों के विरूद्व जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही

अभियान के तहत् थाना बलौदा क्षेत्र में बावन परी का दाव लगाते 07 जुआडीयान चढे पुलिस के हत्थे थाना बलौदा पुलिस की त्वरित कार्यवाहीआरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती तास, बोरा फटटी, नगदी 62,550 / रूपया, 04 नग मोबाईल किमती 40,000/रू एवं 05 नग मोटर सायकल किमती 1,95,000/ रूपया को जुमला किमती 2,97,550/रू बरामद

Related Articles