ChhattisgarhKorbaNews

छत्तीसगढ़:- 5 करोड़ के सोने की लूट, ज्वेलरी-शॉप के संचालक पर कट्‌टे से किया हमला, 8 किलो गहने लेकर भागे बदमाश

लहर4 न्यूज़/ बलरामपुर -रामानुजगंज जिले में 5 करोड़ रुपए के सोने की लूट हो गई। बुधवार को ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े बदमाश घुसे और संचालक पर कट्टे की बट से हमला कर दिया। साथ ही गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोना लूट लिया। घटना के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग निकले।जानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज नगर पालिका चौक पर राजेश ज्वेलर्स नाम से दुकान है। दोपहर 1.50 बजे बाइक पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे थे। दुकान अंदर घुसकर उन्होंने कट्टा निकाल लिया और संचालक राजेश सोनी सहित कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया।

15 मिनट में वारदात को दिया अंजाम

बदमाशों ने कट्टे की बट से राजेश सोनी पर हमला किया और दुकान सहित लॉकर में रखे सोने के जेवरात निकलवाए। इसके बाद सभी जेवरात को बैग में डालकर बदमाश बाइक से फरार हो गए। लुटेरों ने दुकान के पास ही एक मोची की दुकान के सामने बाइक खड़ी की थी। 15 मिनट के अंदर उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया। आशंका है कि बदमाशों ने दुकान की पहले अच्छे से रेकी की होगी।

मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपियों का सुराग नहीं 

लुटेरों के भागने के बाद संचालक और कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। लुटेरों की तलाश में पुलिस टीम झारखंड की ओर भी भेजी गई है। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई है। पुलिस सीसी टीवी फूटेज भी खंगाल रही है।

आठ किलो सोने की लूट

 दुकान के संचालक राजेश सोनी रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद हैं। रामानुजगंज में उनकी सबसे बड़ी ज्वेलरी शॉप है।

Related Articles