ChhattisgarhKorba
रक्तदान ही महादान है किसी की जिंदगी बच जाए वही महान है

कॉन्ट्रेक्टर एसोसिशन को प्राप्त सूचना पर आपात स्थिति में रक्त की आवश्यकता की जानकारी मिली। चूंकि रक्त रेयर ग्रुप B nigetive की आवश्यकता इमरजेंसी में थी। जिसकी जानकरी मिलते ही कॉन्ट्रेक्टर एसोसिशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह स्वयं सामने आकर अपने रक्त को दान किया।
वही कांट्रेक्टर एसोसिशन यह अपील भी करता है की जरूरत मंदो को यदि रक्त की आवश्यकता होगी तो एसोसिशन हर संभव सहायता करने को तैयार है।