ChhattisgarhKorbaNews

भालू के हमले में ग्रामीण घायल,बांगो थाना क्षेत्र की घटना,घायल को अस्पताल में किया गया दाखिल       मणी निमजा 9303367556

लहर4 न्यूज़/कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक एक बार फिर से बढ़ गया है। हाथी भालू के कारण लोगों का जंगल जाना मुश्किल हो गया है। बांगो थाना क्षेत्र में निवास करने वाला एक ग्रामीण भालू के हमले में गंभीर रुप से घायल हो गया,जिसे डायल 112 की सहायता से अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है,कि चंद्रशेखर लकड़ी लेने जंगल गया था। इसी दौरान तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। काफी देर तक दोनों के बीच संघर्ष चला। इस दौरान खून से लथपथ चंद्रशेखर ने एक तरकीब अपनाई। सांस रोककर वह जमीन पर लेट गया। चंद्रशेखर को मरा हुआ समझकर भालू वापस लौट गए। किसी तरह चंद्रशेखर अपने घर पहुंचा फिर मदद के लिए डायल 112 को सूचना दी,जिसके बाद उसे कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

Related Articles