ChhattisgarhKorba

कटघोरा का युवक नदी में डूबा, झोरा घाट में मिला शव

मणी निमजा
कोरबा जिले के कटघोरा छेत्र का एक युवक नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाकर डूब गया, गोताखोरों के पहुंचने से पहले ही युवक का शव झोराघाट नदी में पाए जाने की सूचना मिल रही है.

सूत्रों के अनुसार कटघोरा निवासी 20 वर्षीय नितिन दुबे अपने दोस्तों के साथ आज रविवार की सुबह ग्राम सिरकि के करीब कोड़ा घाट में नहाने गया था, नहाने के दौरान नदी में पानी के तेज बहाव से युवक डूब गया. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने युवक की खोजबीन के लिए गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया, गोताखोरों के खोजबीन से पहले ही युवक का शव झोरा घाट में नदी से बरामद कर लिया गया है.

Related Articles