ChhattisgarhKorbaNews
कोरबा: खदान से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 16 आरोपी गिरफ्तार

लहर4 न्यूज़ /कोरबा: खदान से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 16 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा: खदान से चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 16 आरोपी गिरफ्तार
कोरबा। 21 जनवरी 2025 को गोडमा रजगामार स्थित खदान में अज्ञात चोरों ने सुरक्षा कर्मियों को धमकी देकर मोबाइल, केबल तार, सीसीटीवी डीवीआर, लैपटॉप आदि सामान चुरा लिया। इस मामले में कोरबा पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 15 आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.5 क्विंटल केबल वायर, 15 किलो तांबा और चोरी में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया है।
इस गिरोह ने चुराए गए सामान को संतोष गुप्ता और कैलाश कंसारी के जरिए बेचा था। मामले में फरार आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।