ChhattisgarhKorbaNews

कोरबी चौकी थाना ग्राम खुलहरीया बगबुडी मे महिला की हुई हत्या धारदार हथियार से चोट के निशान

चौकी कोरबी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुलहरीया बगबुड़ी पारा में महिला दशमतीया आयम पति महासिंह उम्र लगभग 55 वर्ष की रक्तरंजित लाश घर में पड़ा है कि सूचना पर सीन ऑफ क्रा‌ईम मोबाइल यूनिट कोरबा से डॉ सत्यजीत सिंह कोसरिया प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा घटना स्थल पहुंचे घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किए जिसमें हत्या के इरादे से महिला के गर्दन सिर एवं चेहरे में क‌ई बार धारदार हथीयार से वार एवं जबड़े पर वार तथा बाएं हाथ एवं कंधे में वार से गहरे कटने के निशान मिले हैं महिला घर के आंगन में रक्तरंजित स्थिति में मृत अवस्था में पाई गई
घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एवं प्रदर्श संकलित कर एफएसएल परीक्षण हेतु भेजने एवं पीएम कराने निर्देशित किया गया है

Related Articles