ChhattisgarhKorbaNews
महाशिवरात्रि पर सर्वमंगला मंदिर से निकलेगी का कावड़ यात्रा-लहर4 न्यूज़

कोरबा। महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार प्रातः 4 बजे शिव भक्त हसदेव नदी सर्वमंगला मंदिर से कांवड़ लेकर निकलेंगे। शिव की भक्ति और शक्ति के उपासना के साथ कनकी मार्ग हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान होगा। कावंड यात्रा में शमिल होने क लिए कोरबा कावड़िया संघ ने लोगो से अपील की है।
बता दें कि कोरबा कांवडिया संघ के द्वारा कनकेश्वर धाम कांवर यात्रा 26 फरवरी को मां सर्वमंगला मंदिर के समीप कांवरिया घाट हसदेव नदी से जल लेकर महाशिवरात्रि के लिए 26 दिन बुधवार पर प्रात 4:00 बजे कावड़ यात्रा भोले बाबा के जलाभिषेक के लिए कनकेश्वर मंदिर कनकी धाम निकलेगी। इस अवसर पाए शहर के सभी धर्म प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में कावड़ यात्रा हेतु शामिल होने की अपील की गई है