ChhattisgarhKorba
ट्रक ड्राइवरों से लूटपाट करने वाले बबली गैंग का एक और आरोपी गिरफ़्तार।लहर4 न्यूज़ / पूर्व में दो आरोपी सहित लूटे गये मोबाइल, नगदी रक़म व घटना में प्रयुक्त हथियार को आरोपियों के कब्जे से बरामद किया जा चुका है।

महेंद्र कुमार खटकर उर्फ़ आकाश उर्फ़ भाका पिता उम्र 22 वर्ष निवासी तिलाईपाली थाना सरसिवा ज़िला सारंगढ़ हाल मुक़ाम रानी रोड कोरबा