ChhattisgarhCrimeKorba

कचरा बीनकर जीवन यापन करने वाले को इस बात से आया गुस्सा..फिर मिस्त्री की कर दी हत्या पुरानी रंजिश को लेकर विवाद होने पर युवक ने पहले शराब की शीशी फिर टायलेट से सिर पर वार कर दिया।

ग्राम केनापाली थाना डभरा जिला सक्ती निवासी मिस्त्री खेमलाल बंजारे 45 साल रामू गैरेज टीपी नगर में रहता व सोता था और वहीं काम करता था। कुछ लोगों ने 18 नवंबर को उसे घायल अवस्था में तरूण गैरेज के पास पड़ा हुआ देखा, तब उसके भाई सुखनंदन बंजारे को सूचना दी। सुखनंदन ने स्थल पर पहुंच देखा तो भाई के सिर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या करने के उद्देश्य से टायलेट की सीट पटक कर मार दिया था। गंभीर रुप से घायल भाई को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, पर स्थिति नाजूक होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान 28 नवंबर को सुबह डीकेएस अस्पताल रायपुर में खेमलाल की मौत हो गई। रायपुर पुलिस की सूचना पर कोरबा पुलिस ने पूर्व में पंजीबद्ध की धारा 109 (1) बीएनएस के साथ धारा 103 (1) बीएनएस को जोड़ा। इसके साथ ही पुलिस टीम बना कर आरोपित को पकड़ने मामले की जांच शुरू की। टीम ने घटनास्थल तथा आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया और गवाहों के बयान को अवलोकन किया। जब यह जानकारी सामने आई कि एक संदेही नीला रंग जैकेट पहने व्यक्ति को घटनास्थल पर देखा गया।

पर्दाफाश

पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि जब चार साल का था तब से उसके माता पिता कि मौत हो गई है तब से लावारिस है। वह कभी स्कूल नही गया है बस अपना नाम लिखने सीखा है। टीपी नगर कोरबा में रोज लोहा टीना बिनने का काम करता था तथा अपना जीवन यापन करता था।

Related Articles