ChhattisgarhKorbaNews

मारवाड़ी युवा मंच ने किया जिले के प्रथम देहदानी महतो परिवार का सम्मान

लहर4 न्यूज़/ बरपाली : छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा जिले के प्रथम देहदानी स्व प्रदीप महतो के परिवार को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कोरबा जिला के बरपाली निवासी वरिष्ठ पत्रकार स्व प्रदीप महतो ने मरणोपरांत अपना देह कोरबा के मेडिकल कॉलेज को दान करने की घोषणा की थी। विगत 4 अक्टूबर को उनके देहांत के उपरांत उनके परिवार ने स्व प्रदीप महतो का शव कोरबा मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया। साथ ही उनके दशगात्र पर स्व प्रदीप महतो की पत्नी श्रीमती केवरा महतो द्वारा नेत्रदान की और उनके पुत्र महेंद्र महतो, पुत्र वधु श्रीमती प्रीति महतो द्वारा भी देहदान की घोषणा कर उनको श्रद्धांजलि दी गई।

महतो परिवार के देहदान की घोषणाओं से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा परिवार का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा स्व प्रदीप महतो के नाम स्मृति चिन्ह एवं श्रीमती केवरा महतो, महेंद्र महतो, श्रीमती प्रीति महतो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उनके मंच द्वारा प्रयास किया जा रहा है जो भी व्यक्ति देहदान या अंगदान करता है उनके परिवार को सरकार से दो लाख रुपये सम्मान के तौर पर दिया जाए साथ ही अंगदान किये गए व्यक्ति का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच बरपाली के मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Related Articles