KorbaNews

इस रखड़ से लोग परेशान राहगीर परेशान गांव वाले परेशान अब तो इस परेशानी की भी हद हो गई

लहर4 न्यूज़ /कोरबा, 05 दिसम्बर । राखड़ लदी गाड़ियों से परेशान नकटीखार के ग्रामीण कोरबा बायपास मार्ग पर बीती रात से चक्काजाम कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा. चक्काजाम की वजह से सड़क के दोनों ओर राखड़ से लदी गाड़ियों की कतार लग गई है.

ग्रामीणों का कहना है कि राखड़ से भरी ट्रकों की वजदह से कई बार हादसे हो चुके हैं, कई लोगो की मौत भी चुकी है. राखड़ से भरी गाड़ियां बेलगाम हो गई हैं. तेज रफ्तार और बिना तिरपाल के चलने वाली गाड़ियों की वजह से पूरा इलाका राखड़ से पट गया है.

Related Articles