Chhattisgarh

बिलासपुर बार में लड़कियों को फ्री अन-लिमिटेड शराब ऑफर करना मालिकों को पड़ा भारी, 2 बार संचालकों पर हुई FIR

लड़कियों को फ्री अन-लिमिटेड शराब मालिकों को पड़ा भारी, 2 बार संचालकों पर हुई

(लहर4 न्यूज़)
 

बिलासपुर में तंत्रा और ओमिगोस बार संचालकों ने लड़कियों और महिलाओं के लिए अनलिमिटेड फ्री शराब का ऑफर दिया है। इसी के साथ कपल्स के लिए भी फ्री एंट्री रखी गई है। यह ऑफर हर बुधवार की रात युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए दिए जाते हैं। सोशल मीडिया पर बार का पोस्टर वायरल होने के बाद पुलिस ने इन पर तुरंत कार्रवाई की है।
 

बारों में नियमों की अनदेखी करने के इस मामले की सूचना मिलने पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके परिणामस्वरूप शुक्रवार को पुलिस ने ओमिगोस और तंत्रा बार पर छापेमारी की और दोनों बार संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
हर बुधवार मिलती है फ्री शराब
4 सितंबर को तंत्रा और ओमिगोस बार प्रबंधन ने इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल वीडियो और फोटो शेयर किया। इसमें हर बुधवार की रात 8 बजे

Related Articles